MI और RCB के बीच मुकाबले में अनुज रावत को स्टार परफ़ॉर्मर बताते हुए दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

अनुज रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की
अनुज रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा ओपनर अनुज रावत (Anuj Rawat) ने शानदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उन्हें RCB vs MI मुकाबले में स्टार परफ़ॉर्मर चुना।

Ad

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए ओपनर रावत ने 47 गेंदों में 66 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कप्तान फाफ डू प्लेसी के अर्धशतकीय साझेदारी निभाने वाले अनुज रावत ने अपनी पारी में दो चौके और छह छक्के जड़े।

RCB vs MI मुकाबले का अपने यूट्यूब चैनल पर रिव्यु करते हुए, आकाश चोपड़ा ने अनुज रावत को स्टार परफ़ॉर्मर चुना। उन्होंने कहा,

मैं हसरंगा या हर्षल पटेल के बारे में बात कर सकता था क्योंकि उन्होंने विपक्षी टीम को परेशान कर रखा था। विराट कोहली भी अंत में थे, उन्हें मेरी राय में गलत तरीके से आउट किया गया था, लेकिन स्टार अनुज रावत थे।

चोपड़ा ने आगे कहा कि डू प्लेसी के साथ ओपनिंग साझेदारी में अनुज रावत अग्ग्रेसर की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने कहा,

मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में दबाव बनाने की बात की थी, कि वे किसी भी तरह से रन नहीं देंगे, और उन्होंने नहीं दिए। वे बिल्कुल शानदार थे। फाफ और अनुज रावत - रावत अग्रेसर थे; वही खेल को आगे ले जा रहा था और लगातार ऐसा कर रहा था।
youtube-cover
Ad

अनुज रावत और फाफ डू प्लेसी के बीच 50 रनों की साझेदारी में कप्तान ने 24 गेंदों में 16 रन बनाये। वहीं दूसरे छोर से बड़े शॉट खेलकर अनुज दबाव को कम कर रहे थे।

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वालों में अनुज रावत का नाम भी जोड़ दीजिये - आकाश चोपड़ा

Ad

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि आईपीएल 2022 में जबरदस्त खेल दिखाने वाले युवा खिलाड़ियों में अनुज रावत भी हैं। उन्होंने कहा,

उसकी (रावत की) पारी बिल्कुल असाधारण थी। यह टूर्नामेंट सभी युवा भारतीय बल्लेबाजों के बारे में रहा है। अभिषेक शर्मा सुबह के मुकाबले में, इससे पहले तिलक वर्मा, शाहबाज, शुभमन गिल, आयुष बदोनी, साई सुदर्शन - कितने युवा भारतीयों को देखा है, मैं शायद पहले ही कुछ के नाम मिस कर रहा हूं। तो आप उस सूची में रावत का नाम जोड़ सकते हैं।

दिग्गज कमेंटेटर ने यह भी कहा कि बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ भी रावत घबराये नहीं। चोपड़ा ने कहा,

वेलडन आरसीबी, आपने उसे लगातार मैच खेले। उसमें खेलने की क्षमता है, अपने पैरों का उपयोग करता है। आपके सामने बुमराह है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे नाम नहीं बल्कि गेंद दिखाई देती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications