एनरिक नॉर्टजे ने अपनी वापसी पर दिया बड़ा बयान

एनरिच नॉर्टजे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केन विलियमसन का कीमती विकेट लिया
एनरिच नॉर्टजे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केन विलियमसन का कीमती विकेट लिया

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 50वां मैच खेला गया। दिल्‍ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 21 रन से हराया।

दिल्‍ली ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी प्‍लेइंग 11 में चार बदलाव किए। ऐसे में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की टीम में वापसी हुई, जो चोट के कारण बाहर थे। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज की वापसी अच्‍छी रही और उन्‍होंने 4 ओवर में 35 रन देकर केन विलियमसन का महत्‍वपूर्ण विकेट लिया।

अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए नॉर्टजे ने मैच के बाद कहा, 'मैदान में लौटकर राहत महसूस हुई। दोबारा खेलकर अच्‍छा लगा। लय में लौटा। सबसे अच्‍छी बात कि मैच खेला। बहुत समय से नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा था। मगर मैच का अनुभव एकदम अलग होता है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'गेंदबाजी करते समय मुझे बेसिक्‍स सही रखना पसंद है। मैं खुश हूं कि ऐसा कर सका। मैंने अपनी लय पर काफी काम किया और अब मुझे अपनी शैली पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मैदान में आने के बाद मुझे बहुत अच्‍छा महसूस हुआ।'

खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। खलील की तारीफ करते हुए नॉर्टजे ने कहा, 'उसने अब तक टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की। हर कोई अच्‍छी गेंदबाजी कर रहा है। किसी समय आपकी धुनाई होती है। जब मैदान छोटा हो तो बाउंड्री रोकना आसान नहीं होता। मेरे ख्‍याल से लड़कों ने शानदार गेंदबाजी की।'

मैच के बारे में बात करते हुए एनरिक नॉर्टजे ने कहा, 'हमारी टीम के लड़कों ने अंत में खुद को संभाले रखा और दबाव को हावी नहीं होने दिया। दबाव में सभी लोग शांत थे और यह देखकर काफी अच्‍छा लगा। अगर आपको बाउंड्री लग भी जाए तो बस इतना ध्‍यान रखने की जरूरत है कि अगली गेंद के लिए आप पूरी तरह समर्पित हो। आपको स्‍पष्‍ट होना चाहिए कि किस तरह की गेंद डालने वाले हैं। रन-अप के समय मन में दो बातें नहीं होना चाहिए।'

Quick Links