श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज भानुका राजपक्षा (Bhanuka Rajapaksa) ने आईपीएल 2022 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजपक्षा के मुताबिक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उनसे खुलकर खेलने के लिए कहा था। इसके अलावा उन्हें वनिंदू हसरंगा की गेंदबाजी के बारे में भी काफी अच्छी तरह से पता था, क्योंकि वो उनके साथ काफी समय से खेल रहे हैं।
आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए फाफ डू प्लेसी के 88 रनों की धुआंधार पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 205/2 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
भानुका राजपक्षा ने 22 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली
टार्गेट का पीछा करते हुए भानुका राजपक्षा ने जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 22 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टीम में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई। मैच के बाद उन्होंने कहा,
हमने हर एक गेंद को फ्री हिट के हिसाब से खेला। शिखर धवन चाहते थे कि मैं शुरूआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करूं। मुझे पता था कि वनिंदू हसरंगा किस तरह से गेंदबाजी करते हैं। मैं उनके साथ 4-5 साल से खेल रहा था। मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और यह काम कर गया। इस जीत से काफी कॉन्फिडेंस बढ़ा है।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए ना केवल भानुका राजपक्षा बल्कि सभी बल्लेबाजों ने अपना पूरा योगदान दिया। कप्तान मयंक अग्रवाल, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, और शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों ने उपयोगी पारियां खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।