आईपीएल 2022 (IPL) में राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals) को लेकर आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर नील ओ ब्रायन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने इस आईपीएल ऑक्शन के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे दो दिग्गज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया। इन दोनों खिलाड़ियों के आने से उन्हें ये भरोसा हो गया कि वो इस साल आईपीएल (IPL) जीत सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो उन्होंने इस सीजन अभी तक अपने दोनों ही मैचों में शानदार जीत हासिल की है। पहले मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी। टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम सेटल लग रही है - नील ओ ब्रायन
क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान नील ओ ब्रायन ने कहा "राजस्थान रॉयल्स टीम का माहौल काफी शानदार लग रहा है। हर एक प्लेयर काफी खुश है। उनके बैटिंग लाइन अप में टॉप तीन या चार बल्लेबाज काफी शानदार हैं। इसके बाद पांचवें-छठे नंबर तक उनके पास फायरपावर है। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को साइन करने के बाद राजस्थान रॉयल्स को ये यकीन हो गया कि वो टूर्नामेंट जीत सकते हैं। चहल को वहां पर देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। राजस्थान की टीम काफी मजबूत है।"
आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि में खरीदा था। पंजाब, दिल्ली, मुंबई सहित कई टीमों ने चहल को अपने साथ लाने का प्रयास किया था लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल कर लिया था। अब चहल राजस्थान के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। दो मैचों में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है।