चेन्नई सुपरकिंग्स की शर्मनाक बैटिंग के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

धोनी चेन्नई के लिए क्रीज पर टिककर खेले
धोनी चेन्नई के लिए क्रीज पर टिककर खेले

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम बिलकुल फ्लॉप दिखी। बैटिंग यूनिट अपना काम करने में नाकाम रही। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाई। पहले खेलते हुए 16 ओवर में 97 रन के कुल स्कोर पर चेन्नई की टीम आउट हो गई।

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 33 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। डेनियल सैम्स ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। मेरेडिथ और कार्तिकेय ने भी 2-2 विकेट हासिल किये। धोनी की धीमी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।

(यह पारी का अनोखा अंत था...चौधरी कोई धोनी नहीं है...नॉन स्ट्राइक छोर के धोनी क्रीज में इसे पूरा कर सकते थे)

(एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस को मुकेश चौधरी का विकेट लेने में मदद की)

(मुंबई इंडियंस के लिए इस लक्ष्य को बिना चोक किये हासिल करने का समय है)

(आज महेंद्र सिंह धोनी पांचवें ओवर में बैटिंग करने के लिए आए लेकिन गेम को डीप लेकर नहीं जा पाए)

(धोनी के बिना चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम क्या क्या करेगी)

(रोहित शर्मा की कप्तानी तारीफ की हकदार है और फील्डिंग में शानदार सेट अप किया)

(स्टेडियम में पावरकट है तो लाइट्स कैसे अब तक ऑन है?)

Quick Links