रविन्द्र जडेजा का बड़ा बयान, पहली जीत धोनी को नहीं बल्कि खास इंसान को समर्पित की

जडेजा ने खुद भी मैच में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
जडेजा ने खुद भी मैच में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने चार हार के बाद आईपीएल (IPL) के इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। आरसीबी (RCB) की टीम को 23 रनों से हराते हुए चेन्नई ने पहली जीत दर्ज की। कप्तान रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए भी कप्तानी में पहली जीत रही। उन्होंने इस जीत को अपनी पत्नी को समर्पित करने का ऐलान किया।

चेन्नई के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने कहा कि बतौर कप्तान यह मेरी पहली जीत है। पहली जीत खास होती है इसलिए यह मैं अपनी पत्नी को समर्पित करता हूँ। पिछले चार मैचों में हम लाइन क्रॉस नहीं कर पाए। एक टीम के रूप में हम अच्छी तरह से आए। बल्लेबाजी इकाई के रूप में सभी ने अच्छा कार्य किया। रॉबी और शिवम ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने गेंद से योगदान दिया।

जडेजा ने आगे कहा कि हमारे प्रबंधन ने मुझ पर दबाव नहीं डाला, वे हमेशा मेरे पास आते हैं और प्रेरित करते हैं। एक कप्तान के तौर पर मैं अब भी सीनियर खिलाड़ियों के दिमाग को पढ़ रहा हूं। माही भाई हैं, मैं हमेशा उनके पास जाता हूं और चर्चा करता हूं। एक नई भूमिका में ढलते हुए और चीजों को आगे बढ़ने में समय लगेगा। मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर गेम के साथ बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं।

आगे जडेजा ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में हमारे पास काफी अनुभव हैं और हम घबराते नहीं हैं। हम खुद को शांत रखने का प्रयास करते हैं। हम खुद को बैक करते हुए पॉजिटिव क्रिकेट खेलने का प्रयास करते हैं। हमें मोमेंटम मिला है और अब हम हार्ड होकर जाना चाहेंगे। इस मोमेंटम को हम जारी रखने का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 216 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए आरसीबी ने 193 रनों का स्कोर बनाया।

Quick Links