दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने अपनी धुआंधार पारी से गुजरात टाइटंस (Gujarat Tittans) को फाइनल में पहुंचाने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेविड मिलर इससे पहले तक राजस्थान रॉयल्स की ही टीम में थे और उनको हराने के बाद उन्होंने टीम के लिए एक खास मैसेज दिया है।
आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में गुजरात टाइटंस ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।
डेविड मिलर ने खेली 68 रनों की नाबाद पारी
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (1/14 एवं 40*) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वहीं डेविड मिलर ने भी 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए। प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने के बाद डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स टीम को खास संदेश दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
सॉरी रॉयल्स फैमिली
आपको बता दें कि डेविड मिलर दो सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। हालांकि इस दौरान वो ज्यादातर बेंच पर ही रहते थे और उन्हें प्लेइंग इलेवन में काफी कम ही मौके मिलते थे। यही वजह थी कि उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। गुजरात टाइटंस में उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं और वो परफॉर्म भी कर रहे हैं।