सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद फाफ डू प्लेसी ने दी प्रतिक्रिया, बोले - इस खिलाड़ी को किया मिस

डु प्लेसी ने बताया हार का कारण (Photo Credit: IPL)
डु प्लेसी ने बताया हार का कारण (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हार मिली है। बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 23 रनों से हराया। इस सीजन चेन्नई की यह पहली जीत थी तो वहीं बैंगलोर को मिली दूसरी हार था। इस हार के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plesis) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों की तारीफ की है। उन्होंने कहा,

हमारे लिए पहले 7-8 ओवर अच्छे रहे थे और फिर 8-14 ओवर के बीच हमने स्पिनर्स को लाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दुबे ने स्पिनर्स पर हमला बोला। उनकी साझेदारी ही बताती है कि उनकी बल्लेबाजी कितनी शानदार रही। जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। शुरुआत में विकेट खोकर हम भटक गए थे, लेकिन हमने अच्छी वापसी की और दिखाया कि हमारे पास अच्छी गहराई है।

हर्षल पटेल को मिस करने पर क्या बोले डू प्लेसी?

बैंगलोर ने यह मैच अपने डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट गेंदबाज हर्षल पटेल के बिना ही खेला था। हर्षल अपनी बहन के निधन के कारण बॉयो-बबल से बाहर हैं और इसी कारण उन्होंने यह मैच मिस किया था। मैच समाप्त होने के बाद डू प्लेसी ने भी स्वीकार किया कि उन्हें हर्षल की कमी खली थी। उन्होंने कहा,

जब आप इस तरह के मैच खेलते हैं तो आपको हर्षल पटेल की अहमियत पता चलती है। आप देखते हैं कि हर्षल किसी भी टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं। उनके पास वास्तव में गेम को रोकने की क्षमता है। हमें आज रात उसकी कमी खली। अंतिम ओवर्स में हम विविधता नहीं दिखा सके और मैं उम्मीद करूंगा कि अगले मैच में वो हमारे साथ रहें। भले ही हम हार गए, लेकिन हम एक बड़े स्कोर से केवल 20 रन ही पीछे रहे जो अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now