रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 27वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी आईपीएल 2022 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
जीत से उत्साहित आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की व टीम की जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को दिया।
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 विकेट पर 173 रन ही बना पाई। आरसीबी ने 16 रन से मैच अपने नाम किया। यह 6 मैचों में उसकी चौथी जीत रही।
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा, 'मेरे ख्याल से महत्वपूर्ण है कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन बनाएं। हमारे टॉप ऑर्डर ने रन नहीं जुटाए, लेकिन अन्य लड़कों ने ऐसा करके दिखाया। पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन जिस तरह मैक्सवेल ने उन पर दोबारा दबाव डाला, वो तारीफ के काबिल है। मगर 190 रन का स्कोर खड़ा करने के लिए आपको विशेष पारी की जरूरत होती है और दो लड़कों शाहबाज व दिनेश कार्तिक को इसका पूरा श्रेय जाता है।'
फाफ डू प्लेसी ने आगे कहा, 'हमें लगा था कि हम अंतिम ओवरों में जैसा प्रदर्शन करना चाहते थे, उतने अच्छे नहीं थे। इसलिए आज हमारे पास एक विशेष योजना थी। मैदान काफी गीला था और उन्होंने जैसी शुरूआत की थी, कई टीमों के हाथों से ऐसा मैच निकल जाता है। मगर हम अपनी योजना पर डटे रहे। एक अच्छी जीत रही। आज के मैच का अनुभव अच्छा रहा क्योंकि जब चीजें अच्छी चल रही हो या नहीं चल रही हो, आप अपने खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं।'
आरसीबी के कप्तान ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की और कहा कि वो इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। डू प्लेसी ने कहा, 'जिस तरह दिनेश कार्तिक इस समय खेल रहे हैं, वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। वो काफी स्पष्ट, शांत और आत्म विश्वास से भरे हुए हैं।'