फाफ डू प्लेसी ने आरसीबी की हार का बड़ा कारण बताया

फाफ ने बल्लेबाजी में खुद एक धाकड़ पारी खेली
फाफ ने बल्लेबाजी में खुद एक धाकड़ पारी खेली

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ पहले ही मैच में आरसीबी (RCB) की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी आरसीबी की टीम की पराजय के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) ने कुछ बातों का जिक्र किया। उन्होंने कैच छूटने को हार की अहम वजह बताई।

आरसीबी के कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी थी। अंत में कुछ कैच छूटे। ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों पर 25 रन बनाए। मुझे लगता है कि हमने शायद उनका कैच 10 रन पर छोड़ा था। उसके बाद हम कुछ टेलेंडर्स को मैदान पर आते देखना चाहते थे। थोड़ी ओस थी और गेंदबाजों के लिए कठिन रात थी, लेकिन मुझे लगा कि वे गीली गेंद से काफी अच्छे थे। मुझे लगता है कि पंजाब ने अच्छी तरह से पीछा किया।

फाफ डू प्लेसी ने आगे कहा कि उनके पास वास्तव में अच्छा पावरप्ले था। दूसरी पारी में गेंद थोड़ी और स्किड हुई और फिर हमने अच्छी तरह वापसी की। हमने बीच में काफी अच्छी चीजें कीं। लेकिन आप जानते हैं कि ओडियन स्मिथ आपके साथ क्या कर सकते हैं। तो आपको उन मौकों को पकड़ना होगा। यहां तक कि दूसरे खिलाड़ी, शाहरुख खान ने भी आज रात आखिरी दो गेंदों तक कमाल नहीं किया था। अगर कैच लेते तो पूरी तरह से अलग मैच होता। अपनी 88 रनों की पारी को लेकर कहा कि मैं इसके बाद थक गया। आज बल्ले से शुरुआत करना मुश्किल रहा। पहले चार ओवर में गेंद स्विंग कर रही थी, मुझे लगता है कि मैंने 10 गेंद में 1 रन बनाया था।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 208 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now