फाफ डू प्लेसी ने आरसीबी का कप्तान बनाये जाने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

फाफ डू प्लेसी ने टीम का आभार जताया है
फाफ डू प्लेसी ने टीम का आभार जताया है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को आगामी आईपीएल (IPL) के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया है। फाफ डू प्लेसी को विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। एक इवेंट में आरसीबी ने कप्तान का ऐलान किया। कप्तान बनाये जाने को लेकर फाफ डू प्लेसी ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि एक बाहरी व्यक्ति के रूप में आकर इस अवसर के लिए मैं बहुत आभारी हूं। एक लीडर के रूप में काम करने के लिए किसी बाहरी व्यक्ति खासकर एक विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना कोई छोटी बात नहीं है। ऐसा करने में मेरी शैली 'माई वे' नहीं होने वाली है। मैं अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अद्भुत अनुभव पर बहुत अधिक भरोसा करूंगा। कुछ समय के लिए एक लीडर होने के बाद, मैं एक ऐसी संस्कृति बनाने के सफर पर हूँ जो मेरे दिल के करीब हो।

विराट कोहली ने भी फाफ डू प्लेसी का कप्तान बनने पर स्वागत किया। उनका वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। कोहली ने कहा कि फाफ डू प्लेसी के साथ खेलने को लेकर मैं उत्साहित हूँ। उन्होंने कहा कि मैं इंतजार नहीं कर सकता, हमारी टीम काफी मजबूत है।

गौरतलब है कि इस साल आईपीएल के लिए हुई नीलामी में फाफ डू प्लेसी को आरसीबी ने अपने साथ शामिल किया था। इससे पहले वह चेन्नई सुपरकिंग्स में थे लेकिन वहां से उन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया था। नीलामी में आरसीबी की नज़रें डू प्लेसी को लेने पर थी।

आरसीबी की टीम

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोड़, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma