रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले को लेकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में जरूर वापसी करना चाहेगी और देखने वाली बात होगी कि वो ऐसा कर पाते हैं या नहीं।
आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स दोनों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से ये मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है।
आरसीबी की अगर बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला वो शानदार तरीके से जीतकर आ रहे हैं। टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल की थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार गई थी और वो उसे डिफेंड नहीं कर पाए थे। ऐसे में गेंदबाजों के ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी और तभी टीम कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
आरसीबी और राजस्थान के बीच कड़ा मुकाबला होगा - ग्रीम स्मिथ
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ग्रीम स्मिथ ने इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के सामने चुनौतियां जरूर होंगी। वो जरूर इस हार से दुखी हुए होंगे। क्या वो अपने आपको ऊपर उठा सकते हैं? दूसरी तरफ आरसीबी की टीम काफी कॉन्फिडेंस में होगी। वो इस मैच में कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इसलिए मेरे हिसाब से ये काफी कड़ा मुकाबला हो सकता है।"