चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ विराट कोहली की धीमी पारी से चिंतित हुआ पूर्व दिग्‍गज गेंदबाज

आरसीबी बनाम सीएसके मैच में विराट कोहली को मोइन अली ने क्‍लीन बोल्‍ड किया था
आरसीबी बनाम सीएसके मैच में विराट कोहली को मोइन अली ने क्‍लीन बोल्‍ड किया था

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक केवल एक अर्धशतक जमाया है। उन्‍होंने 11 मैचों में 21.60 की औसत से 216 रन बनाए। विराट कोहली के स्‍ट्राइक रेट पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं। उन्‍होंने 111.92 के स्‍ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ बुधवार को मैच में कोहली ने 30 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्‍होंने 33 गेंदें खेली। फिर मोइन अली की शानदार गेंद पर वो क्‍लीन बोल्‍ड होकर डगआउट लौट गए।

विराट कोहली के फॉर्म से वेस्‍टइंडीज के पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज इयान बिशप चिंतित हैं। बिशप ने पाया कि विराट कोहली इस सीजन में तेजी से रन नहीं बना पा रहा है। चिंता की बात यह है कि वो विभिन्‍न प्रकार के गेंदबाजों का शिकार बन रहा है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के टी20 टाइम आउट में बातचीत करते हुए बिशप ने कहा, 'कुछ समय तक 10 या 15 रन बना रहा था। अब उसके रन और गेंद बराबर नहीं है। वो ज्‍यादा गेंदों में कम रन बना रहा है। वो आगे नहीं बढ़ा। उसने हौसला नहीं दिखाया। तेज गेंदबाज की गेंद पर एक्‍स्‍ट्रा कवर्स के ऊपर से छक्‍का जमाया और वो भी तब जब गेंदें ज्‍यादा हो गई थी।'

बिशप ने आगे कहा, 'यह ऐसी चीज है जो सिर्फ इसी सीजन में नहीं बल्कि हम विराट के साथ देखते आएं हैं। पिछले सीजन में मुझे याद है कि वो कभी हवा में शॉट खेलता था। कभी नहीं खेलता था। फिर धीमी पारी खेलता था। तो मैं चिंतित हूं।' याद हो कि विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ 16 डॉट गेंदें खेली थी।

बिशप ने कहा, 'अगर आप तेजी से रन नहीं बना रहे हैं तो आपको लंबी पारी खेलने की जरूरत है। कोहली लंबी पारी भी नहीं खेल रहा है। तो वो खाली गेंदें आपके पास दोबारा नहीं आना है।'

बिशप ने आगे कहा, 'भले ही अगर आरसीबी जीते। यह वो पारी नहीं, भले ही मुश्किल पिच हो, कि आप कहें कि यह मैच विजयी स्‍कोर है। रोस्‍टन चेस ने कोहली को आउट किया। टेस्‍ट मैच में ऑफ स्पिनर ने कोहली को आउट किया। तो मैं चिंतित हूं। मैं कोहली का फैन हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications