टिम साउदी द्वारा हैट्रिक बचाने को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद (Photo Credit - IPLT20)
जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। इस दौरान वो हैट्रिक पर भी थे लेकिन केकेआर के टिम साउदी ने उन्हें हैट्रिक नहीं पूरा करने दिया। जसप्रीत बुमराह ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टिम साउदी एक गेंदबाज हैं और उन्हें पता था कि मैं अपनी हैट्रिक गेंद पर यॉर्कर जरूर डालूंगा और इसीलिए वो डिफेंड करने में कामयाब रहे।

जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 10 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। 18वें ओवर में पैट कमिंस और सुनील नारेन को उन्होंने लगातार गेंदों पर आउट कर दिया और हैट्रिक पर आ गए। हालांकि टिम साउदी ने उनकी यॉर्कर गेंद का अच्छी तरह से सामना किया और उन्हें हैट्रिक नहीं पूरा करने दिया।

टिम साउदी को यॉर्कर की उम्मीद पहले से ही थी - जसप्रीत बुमराह

मिड इनिंग के दौरान उन्होंने कहा कि हैट्रिक पूरा करने के लिए उन्हें यॉर्कर सबसे सही गेंद लगी। हालांकि टिम साउदी खुद एक तेज गेंदबाज हैं और उन्हें पता था कि ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाज किस तरह की गेंद डालता है। इसी वजह से वो उस गेंद को डिफेंड करने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा,

टिम साउदी एक गेंदबाज हैं और उन्हें पहले से ही यॉर्कर की उम्मीद थी। मुझे लगा कि उस वक्त वही सही ऑप्शन था। टिम साउदी को क्रेडिट जाता है।

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह का परफॉर्मेंस इससे पहले काफी खराब रहा था। उन्होंने इससे पहले तक 10 मैचों में 7.93 की इकॉनमी रेट से केवल 5 ही विकेट चटकाए थे। हालांकि केकेआर के खिलाफ उन्होंने घातक गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now