साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) इन दिनों आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कोचिंग कर रहे हैं। बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे करोड़ों भारतीयों के मन में उनके लिए इज्जत और बढ़ गई।
दरअसल इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के बाद मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। ऐसे में जब जोंटी रोड्स और सचिन तेंदुलकर का आमना-सामना हुआ तो रोड्स ने सचिन तेंदुलकर के पैर छूने की कोशिश की। जब सचिन ने उनको ऐसा करते देखा तो उन्होंने रोड्स को ऊपर उठाया और इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गले लगकर अभिवादन स्वीकार किया।
जोंटी रोड्स ने की सचिन तेंदुलकर का पैर छूने की कोशिश
आप भी देखिए ये वीडियो किस तरह जोंटी रोड्स ने सचिन तेंदुलकर का पैर छूने की कोशिश की और उसके बाद क्या हुआ ?
एक यूजर ने लिखा कि सचिन तेंदुलकर से जोंटी रोड्स चार साल बड़े हैं लेकिन उन्होंने अचानक सचिन का पैर छूने की कोशिश की। जब सचिन को ये एहसास हुआ तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश लेकिन इसके बावजूद दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर ने बाजी मार ली।
एक यूजर ने लिखा कि काश मैं जोंटी रोड्स की जगह होता। भगवान को हर जगह सम्मान मिलता है वो चाहें जहां भी रहें।
इस तरह के मोमेंट्स के लिए ही आईपीएल देखिए।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने पुणे में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 198/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 186/9 का स्कोर ही बना सकी। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर ही रहेगी।