गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम काफी उत्साहित है। यही वजह है कि उनके कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टीम के फैंस को इस जीत के बाद एक खास संदेश दिया है। उन्होंने फैंस से इसी तरह टीम को सपोर्ट करने की बात कही है।
केन विलियमसन ने मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में फैंस को मैसेज दिया। उन्होंने कहा "हैलो ऑरैंज ऑर्मी, कल के मैच और पूरे सीजन में हमें सपोर्ट करने के लिए आपका आभार। टीम इस वक्त काफी कड़ी मेहनत कर रही है। हमने एक बहुत मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल की और मुकाबला काफी कड़ा है। हम लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। अब हमारा पूरा फोकस अगले मैच पर है"।
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को बेहतरीन मुकाबले में हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने बीती रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट से बड़ी जीत हासिल की। यह इस सीजन हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत थी तो वहीं लगातार तीन जीत के बाद गुजरात को मिली पहली हार थी। हैदराबाद को जीत दिलाने में कप्तान केन विलियमसन ने अहम भूमिका निभाई थी और शानदार अर्धशतक लगाया था। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें हार्दिक पांड्या (50*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान केन विलियमसन ने 46 गेंदों में 57 रनों की अहम पारी खेली और 17वें ओवर में 129 के स्कोर पर आउट हुए। हालांकि तब तक वो अपनी टीम को काफी अच्छी पोजिशन में पहुंचा चुके थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।