बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 13 रनों से हार मिली थी। सनराइजर्स के लिए यह इस सीजन की चौथी और पिछले दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। हालांकि, इस हार के बावजूद उनकी टीम अंक तालिका में टॉप 4 में बनी हुई है। टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा,
जब भी कोई टीम 200 से अधिक रनों का स्कोर बना देती है तो हमेशा स्कोर का पीछा करने वाली टीम के सामने कड़ी चुनौती होती है। मेरे ख्याल से हमने अच्छे से इसका जवाब दिया था, लेकिन उन्होंने जो स्कोर खड़ा किया था उसके सहारे लगातार हम पर दबाव बनाते रहे। हमने काफी कड़ी फाइट दिखाई और कुछ मौकों पर भाग्य ने भी हमारा साथ नहीं दिया और कुछ चीजें हमारे लिए सही नहीं रही।
"सुंदर को खोना हमारे लिए बेहद कठिन चीज थी"- विलियमसन
सनराइजर्स के ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर शुरुआत में ही फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे और उन्होंने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की थी। चोटिल होने के बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। उनके चार में से तीन ओवर एडेन मार्करम ने फेंके थे जिसमें उन्होंने 36 रन खर्च किए थे। शशांक सिंह के एक ओवर में 10 रन आए थे। सुंदर को लेकर विलियमसन ने कहा,
पिच थोड़ी धीमी थी और हमने अपना बेस्ट दिया था, लेकिन गेंदबाजी के लिए सुंदर को खो देना हमारे लिए काफी कठिन था। हालांकि, इसके बावजूद हम इस मैच से काफी पॉजिटिव ले सकते हैं क्योंकि हमने क्वालिटी स्पिनर्स का सामना किया और मैच में अच्छी फाइट की। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें केवल एकजुट रहने की जरूरत है। हमें कुछ चीजों को सही करके अगले मैच में दमदार वापसी करनी होगी।