इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को तीन रन से हराया था। लगातार पांच मैच हारने के बाद यह हैदराबाद की पहली जीत है और इस जीत के साथ ही उन्होंने प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। इस जीत के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) काफी खुश नजर आए और उन्होंने लगातार चले आ रहे हार के क्रम के टूटने को शानदार बताया है। मैच के बाद विलियमसन ने कहा,
हमारे कुछ मैच ऐसे रहे जहां मोमेंटम हमारी ओर नहीं था और हम इसे अपनी ओर करने में असफल रहे थे। यह काफी शानदार प्रदर्शन है और इससे हमने काफी कुछ सीखा है। त्रिपाठी वास्तव में शानदार बल्लेबाज हैं और वह मैदान में आते ही मोमेंटम को दूर ले जाते हैं। मलिक हमेशा तेज गेंदबाजी करते हैं और यह हमारी टीम के लिए जाहिर तौर पर एक बड़ा हथियार है। उनके पास शानदार स्किल है और यदि वह इसे सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो वह कोई भी मैच पलट सकते हैं।
19वां ओवर मेडन फेकने वाले भुवनेश्वर कुमार को लेकर क्या बोले विलियमसन?
मुंबई को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी और हैदराबाद ने 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार को सौंपा था। भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेडन ओवर फेंका और एक विकेट भी निकाला। विलियमसन ने भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए कहा,
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी हमारी मजबूती रही है और भुवनेश्वर इस टूर्नामेंट के टॉप डेथ गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने आज जो योगदान दिया और खास तौर से एक मेडन ओवर फेंकना शानदार काम है। यह हमारे लिए मैच जिताने वाला योगदान था।
18वें ओवर में टिम डेविड ने 26 रन बटोरते हुए हैदराबाद को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया था, लेकिन भुवनेश्वर के ओवर ने मैच को हैदराबाद की ओर मोड़ने का काम किया था।