सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात बेहद अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को हराया था। इस जीत के साथ हैदराबाद ने प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि, इस मैच के समाप्त होने की अगली सुबह ही हैदराबाद के कैंप से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान और दिग्गज कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) सीजन के बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
फ्रेंचाइजी ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि विलियमसन वापस न्यूजीलैंड लौट रहे हैं। हैदराबाद ने बताया,
हमारे कप्तान केन विलियमसन वापस न्यूजीलैंड जा रहे हैं क्योंकि उनके परिवार से एक नया सदस्य जुड़ने वाला है। हमारे कैंप में मौजूद हर एक व्यक्ति केन विलियमसन और उनकी पत्नी को सुरक्षित डिलीवरी के लिए शुभकामनाएं दे रहा है और उन्हें ढेर सारा प्यार।
विलियमसन की अगुवाई में हैदराबाद ने किया निराश
लगातार दो हार के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली हैदराबाद ने शानदार वापसी करते हुए अपने अगले 5 मैच लगातार जीते थे। ऐसा लग रहा था कि वे प्ले-ऑफ में अपनी जगह आराम से बना लेंगे। हालांकि, इसके बाद खेले अगले पांच मैचों में लगातार हारने के कारण उनके प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें बेहद कम हो गई हैं। हैदराबाद का इस सीजन एक मुकाबला और बचा हुआ है और प्ले-ऑफ में जाने के लिए उन्हें उस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
टीम को जीत दिलाने में नाकामी के अलावा विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी से भी निराश किया है। उन्होंने इस सीजन खेले 13 मैचों में 20 से भी कम की औसत के साथ केवल 216 रन बनाए। इस सीजन विलियमसन के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक निकला। कम रन बनाने के साथ ही विलियमसन ने बेहद धीमी बल्लेबाजी भी की और 100 से कम की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।