IPL 2022, KKR vs MI: 14वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

रोहित शर्मा की टीम इस बार ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाई है
रोहित शर्मा की टीम इस बार ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाई है

आईपीएल (IPL) में बुधवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना केकेआर (KKR) से होगा। सीजन का यह 14वां मुकाबला होगा। केकेआर ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीँ मुंबई इंडियंस की टीम नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुकाबला होना है। दो जीत के साथ केकेआर की टीम तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीँ मुंबई इंडियंस की टीम अब तक खेले गए दोनों मैचों में पराजित हुई है। उनको जीत का खाता खोलने की तलाश है। मुंबई की टीम तालिका में आठवें स्थान पर है। उनसे पीछे चेन्नई और हैदराबाद की टीमें हैं।

आईपीएल में मुंबई और केकेआर की टीमों के बीच यह कुल 30वां मुकाबला होगा। हेड टू हेड में मुंबई की टीम प्रभावशाली रही है। मुंबई ने 22 मैच जीते हैं और केकेआर को 7 में जीत दर्ज करने का मौका मिला है। पिछले पांच मैचों में मुंबई की टीम ने चार मैचों में जीत हासिल की है।

मुंबई और केकेआर के पास गेंदबाजी अच्छी है लेकिन केकेआर ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल ज्यादा बेहतरीन तरीके से किया है। इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश

Kolkata Knight Riders

श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउदी

Mumbai Indians

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे की पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद देखी जा सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले खेलने वाली टीम को बड़ा स्कोर करना होगा। हालांकि टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय सही होगा क्योंकि शाम को ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links