वापसी करते ही सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

                                                                 सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की

सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की

मुंबई इंडियंस (MI) ने शुरुआती विकेट गंवाने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए केकेआर (KKR) के खिलाफ 4 विकेट पर 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। एक समय मुंबई की टीम का स्कोर 150 रन तक पहुँचता हुआ नज़र नहीं आ रहा था।

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने वापसी करते ही तूफानी अंदाज दिखाया और 36 गेंद में 52 रन बनाए। तिलक वर्मा का बल्ला पिछले मैच की तरह इस बार भी चला और उन्होंने 27 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए। पोलार्ड ने अंतिम 5 गेंद में 22 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह मुंबई ने एक अच्छा स्कोर हासिल किया। सूर्यकुमार यादव को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(वर्तमान भारतीय सेट अप में सूर्यकुमार यादव स्टाइलिश बल्लेबाज हैं...शस्त्रागार में सभी शॉट खेलने को मिले..तिलक भी प्रोमिसिंग है)

(सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के कारण मुंबई का सम्मानजनक स्कोर..पोलार्ड ने भी मजबूत अंत किया)

(तिलक वर्मा भी सूर्यकुमार की कॉपी दिखते हैं)

(सूर्यकुमार यादव की क्या शानदार पारी थी)

(नारेन की मुस्कान के लिए सूर्यकुमार का धन्यवाद)

(सूर्यकुमार यादव डेढ़ महीने तक चोटिल रहे, 2 मैच चूक गए और वापस आए और 3 पारियों में श्रेयस के कुल स्कोर को लगभग आउटस्कोर कर दिया)

(इस तरह सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए अहम हैं..वह टीम के मध्यक्रम में स्थायीत्व प्रदान करते हैं)

Quick Links