आंद्रे रसेल ने छक्कों से भरी पारी के बाद दिया बड़ा बयान

उन्होंने अपनी पारी में कुल आठ छक्के लगाए
उन्होंने अपनी पारी में कुल आठ छक्के लगाए

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने तूफानी रूप अपनाते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ केकेआर (KKR) को आसान जीत दिलाई। आठ छक्कों के सहारे अपनी नाबाद पारी को लेकर आंद्रे रसेल काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि टीम के लिए मैं जो कर सकता हूँ वह करूंगा और इससे मुझे ख़ुशी मिलेगी।

आंद्रे रसेल ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, यही कारण है कि हम गेम खेलते हैं। उस स्थिति में मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं। क्रीज पर सैम जैसा कोई होना अच्छा था जो स्ट्राइक रोटेट कर सके और कठिन समय में हमारी मदद कर सके। एक बार जब मुझे पसीना आने लगा, तो मैंने बस इतना कहा कि मैं मारने वाला हूं। मैंने अपनी क्षमता का सपोर्ट किया और इसलिए मैं आज ऐसा कर पाया। मैं टीम को लाइन पर लाकर खुश हूं। टीम को जो कुछ भी चाहिए, मैं उसे करने में खुश हूं।

रसेल ने आगे कहा कि मैं डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना चाहता हूं। अगर कप्तान चाहता है कि मैं पावरप्ले में एक गेंदबाजी करूं, तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी, लेकिन हमारे पास अच्छी संख्या में गेंदबाज हैं। मुझे पता है कि कुछ मैचों में मैं 4 ओवर नहीं डालूँगा लेकिन अगर मैं कम से कम दो ओवर फेंकूं तो खेल का हिस्सा महसूस कर सकता हूं और एक ऑलराउंडर की तरह महसूस कर सकता हूं। मैं बल्लेबाजी करने, कुछ छक्के लगाने और टीम के लिए योगदान देने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं वह करने में मुझे खुशी है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब से मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। आंद्रे रसेल ने 8 छक्के और 2 छक्कों से 31 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए। हालांकि 4 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच उमेश यादव को चुना गया।

Quick Links