आईपीएल (IPL) में आठवाँ मुकाबला केकेआर (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने एक-एक मैच में अब तक जीत दर्ज की है। हालांकि केकेआर को पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। वहीँ पंजाब ने अभियान की शुरुआत में आरसीबी की टीम को पराजित किया था। ऐसे में उनके हौसले बुलंद होंगे।
हेड टू हेड की बात की जाए तो केकेआर और पंजाब के बीच अब तक आईपीएल में 29 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 19 मैच केकेआर ने जीते और 10 मैचों में पंजाब को जीत मिली है। केकेआर की टीम के लिए वेंकटेश अय्यर और उमेश यादव अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उमेश यादव ने पिछले दो मैचों में नई गेंद के साथ उम्दा शुरुआत की है। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन और सुनील नारेन भी अहम नाम हैं। पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन के अलावा ओडियन स्मिथ के ऊपर नज़रें रहेंगी। इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। केकेआर की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी कहा जा सकता है लेकिन पंजाब को कम नहीं आँका जाना चाहिए।
संभावित एकादश
KKR
वेंकटेश अय्यर, अजिक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सुनील नारेन, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल/मोहम्मद नबी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
PKBS
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजापक्सा, लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख़ खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा/कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
पिच और मौसम की जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम की पिच में शुरुआती मदद तेज गेंदबाजों के लिए देखी गई है। बाद में बल्लेबाजी आसान रहेगी। ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय उचित रहेगा। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली टीम फायदे में रहेगी। 180 से ज्यादा का स्कोर चुनौतीपूर्ण रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।