केकेआर (KKR) ने आईपीएल (IPL) में अपना धमाकेदार प्रदर्शन बरकरार रखा है। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में केकेआर (KKR) को 6 विकेट से बड़ी जीत मिली है। इस जीत का सेहरा उमेश यादव और आंद्रे रसेल के सिर बंधना चाहिए। दोनों ने अपने-अपने विभाग में उम्दा खेल दिखाया।
पंजाब से मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रसेल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने 31 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए। इसमें 8 छक्के और 2 चौके शामिल है। रसेल की पारी के बाद वीरेंदर सहवाग की प्रतिक्रिया आई और ट्विटर पर भी कई प्रतिक्रियाएं आई।
(रसेलमैनिया और रसेल मैनिया के बीच समानता)
(रसेल के पास ऑरेंज कैप है)
(पता नहीं आगे क्या होगा लेकिन मैं सुनील नारेन और आंद्रे रसेल को केकेआर के अलावा अन्य टीम में खेलते हुए देखने की कल्पना नहीं कर सकता)
(केकेआर में इस खिलाड़ी का योगदान अपरिभाषित है। नाम है रसेल उर्फ काली आंधी)
(पंजाब का दिन नहीं था..कहना पड़ेगा कि रसेल ने वास्तव में अच्छा खेला...रबाडा को चौथा ओवर पूरा करना था लेकिन यह ऐसे ही होता है)
(रसेल का एक और राक्षसी बल्लेबाजी प्रदर्शन। जमैका के खिलाड़ी की बड़ी हिटिंग)
(हम केकेआर फैन्स ने ऐसी पारी का कितने समय तक इंतजार किया था..रसेल से इस तरह के फिनिश का इंतजार था)