केकेआर (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उमेश यादव ने नई गेंद के साथ तूफानी गेंदबाजी की है। उमेश यादव (Umesh Yadav) इस सीजन काफी बेहतरीन नज़र आ रहे हैं और अब तक लगभग हर टीम को परेशान करने में सफल रहे हैं। पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
उमेश यादव ने 23 रन देकर 4 विकेट लेते हुए केकेआर की टीम को 137 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। टिम साउदी ने भी 2 विकेट झटके। उमेश के पास अब पर्पल कैप है और ट्विटर पर उनके लिए जोरदार प्रतिक्रियाएं आई है।
(नीलामी के पहले राउंड में उमेश यादव को कोई ऑफ़र नहीं मिला था, यहाँ वह अपना दूसरा प्लेयर ऑफ़ द मैच प्राप्त करने की तरफ है)
(उमेश यादव को जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वास्तव में देखकर खुशी हुई, पिछले दो सीज़न आईपीएल में उतना नहीं खेले लेकिन यह साल उनका हो सकता है)
(श्रेयस अय्यर से बेहतर उमेश यादव का इस्तेमाल किसी ने नहीं किया, शानदार कप्तानी)
(उमेश यादव पर भरोसा करने के लिए केकेआर मैनेजमेंट का धन्यवाद, इस साल वह शानदार काम कर रहे हैं)
(न तो मैंने सोचा था, न ही उमेश यादव को पर्पल कैप पहने देखा था)