IPL 2022 -KKR vs RR हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (Photo Credit - IPLT20)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच काफी जबरदस्त होने की उम्मीद है।

आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 मैचों में तीन जीत हासिल की है। केकेआर के लिए ऊपरी क्रम की बैटिंग चिंता का विषय रही है। वेंकटेश अय्यर इस बार कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स ने डेथ ओवरों में रन खर्च किये हैं। उनको इस समस्या को सुधारना चाहिए। हालांकि चहल ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है। केकेआर के पास पैट कमिंस और सुनील नारेन के अलाव आंद्रे रसेल भी गेंदबाजी विभाग में है।

इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।

KKR vs RR हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.आईपीएल में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 25 मुकाबले हुए हैं जिसमें से केकेआर ने 13 और राजस्थान रॉयल्स ने 11 बार जीत हासिल की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।

3.राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने केकेआर के खिलाफ मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।

4.राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि इस आईपीएल सीजन वो केकेआर टीम का हिस्सा नहीं हैं।

5. गेंदबाजी में केकेआर की तरफ से सुनील नारेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। उन्होंने 10 विकेट लिए हैं।

6.राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा गेंदबाजों में दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ 19 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links