केकेआर की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

केकेआर की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ
केकेआर की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में केकेआर (KKR) की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया। केकेआर के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ राजस्थान को कम स्कोर पर रोकने में सफलता पाई।

केकेआर के लिए उमेश यादव, सुनील नारेन, अनुकूल रॉय ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रनों को रोकने में सफलता पाई। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक जमाया। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। केकेआर की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

(आज के मैच में टिम साउदी के खिलाफ शिमरोन हेटमायर)

(राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में 20 रन जड़े)

(ऐसा लगता है कि साउदी पावरप्ले गेंदबाजों में आते हैं जिनके साथ संदीप शर्मा और उमेश यादव हैं जिनको 10 ओवरों में ही कोटा खत्म करना चाहिए)

(अगर कोई फुल गेंदबाजी पिच पर फ्री के छक्के और रन चाहता है तो टिम साउदी से सम्पर्क करें)

(आज केकेआर की कसी हुई गेंदबाजी)

(राजस्थान को 152 रन पर रोकने के लिए हमारी टीम की ताकतवर गेंदबाजी..अब लक्ष्य 153 है)

(अंतिम ओवर में शिवम मावी की शानदार गेंदबाजी)

(मुझे लगता है कि राजस्थान के इस स्कोर पर गेंदबाज काम कर सकते हैं..स्विंग नहीं है इसलिए फिंच के लिए ट्रेंट बोल्ट को अराउंड द विकेट आकर एंगल बनाना चाहिए)

Quick Links