सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने केकेआर (KKR) की टीम को धमाकेदार अंदाज में हराया है। केकेआर को 7 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा है। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 37 गेंद पर 71 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जमाए। एडेन मार्करम ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 36 गेंद में नाबाद 68 रन ठोके। हैदराबाद की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(सनराइजर्स हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन.. गेंदबाजों ने तब तक अच्छा काम किया जब तक कि वह अंत में हाथ से निकल नहीं गया। भुवी, उमरान, नटराजन, यानसेन सभी पेसर शानदार थे। बल्लेबाजी के मोर्चे पर त्रिपाठी ने पीछा किया और मार्करम ने उन्हें लाइन में खड़ा कर दिया)
(पैट कमिंस अब पार्ट टाइम गेंदबाज और बल्लेबाज नज़र आते हैं..कम से कम साउदी इकोमोनिकल थे)
(त्रिपाठी और मार्करम की क्या बेहतरीन साझेदारी थी...मार्करम के लिए यह पारी काफी अहम थी)
(वरुण चक्रवर्ती अब रहस्यमय गेंदबाज नहीं रहे)
(हर स्पिनर राहुल चाहर नहीं होता है)
(श्रेयस अय्यर एक औसत कप्तान हैं)