केकेआर (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 6 विकेट पर 177 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवरों में हैदराबाद की गेंदबाजी लड़खड़ा गई।
आंद्रे रसेल ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 49 रनों की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर के अंतिम ओवर में रसेल ने तीन छक्के जड़े। वह 28 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल की धाकड़ पारी के कारण केकेआर ने बेहतरीन स्कोर हासिल किया। रसेल की पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(जैसा कि होता है..आंद्रे रसेल ने रेस्क्यू किया)
(मैंने तीन रिप्ले शॉट देखे)
(मुझे लगता है कि आंद्रे रसेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 49 रन हैं। हमेशा मील के पत्थर से एक रन कम।)
(विलियमसन ने हैदराबाद को फेल किया है..उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में है..सुंदर को अंतिम ओवर क्यों दिया)
(रसेल ने उसी अप्रोच के साथ एक बार फिर से कर दिखाया..उम्मीद है कि आज परिणाम अलग होगा)
(सुंदर आप रसेल को फुल लेंथ गेंदबाजी क्यों करोगे)
(यदि आप एक प्रयोगशाला में एक टी20 खिलाड़ी बना सकते हैं तो यह बिल्कुल आंद्रे रसेल की तरह होगा)