लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की बेहतरीन गेंद पर आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बोल्ट की जिस गेंद पर वो आउट हुए वो गेंद उन्हें दिखी ही नहीं।
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 165 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए लखनऊ की टीम 162 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। केएल राहुल के साथ इस सीजन ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में भी वो मोहम्मद शमी के खिलाफ बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।
ट्रेंट बोल्ट की गेंद को लेकर केएल राहुल की प्रतिक्रिया
मैच के बाद बातचीत के दौरान केएल राहुल ने अपने आउट होने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान कहा,
मुझे बोल्ट की वो गेंद दिखी ही नहीं। अगर मुझे गेंद दिखी होती तो मैं उस पर कुछ करता। इसका श्रेय ट्रेंट बोल्ट को जाता है। उन्होंने एक बेहतरीन गेंद डाली।
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की 5 मैचों में ये दूसरी हार है। उन्हें सीजन के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था और अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम अंक तालिका में इस वक्त पांचवें पायदान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके।