केएल राहुल ने शतकीय पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों के अंतर से हरा दिया और इसका क्रेडिट केएल राहुल को जाना चाहिए। केएल राहुल (KL Rahul) ने शतकीय पारी खेली और नाबाद रहे। इस जीत के बाद उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अपनी पारी और टीम के प्रदर्शन को लेकर राहुल ने प्रतिक्रिया दी।

केएल राहुल ने कहा कि यह एक अच्छी पिच थी। आज अच्छा दिन था और शतक भी शानदार था। कुछ बाउंड्री जल्दी नहीं मिली, मुझे जितने रन चाहिए थे, उतने रन नहीं मिले। टीम को उस तरह की शुरुआत नहीं मिली जो मैं चाहता था, इस अच्छी पिच को भुनाना चाहता था। दिन के गेम थोड़े अलग होते हैं, लेकिन ओस रात के गेम में एक फैक्टर होती है, यह अप्रत्याशित भी है। हमने वास्तव में अच्छी तरह से बचाव किया है, गेंदबाज वास्तव में गेम में आए हैं।

केएल राहुल ने आगे कहा कि हमने कुछ विकेट गंवाए और वापसी करना मुश्किल था लेकिन हमने कई बार ऐसा किया है, और यह कुछ ऐसा है जो आगे चलकर अच्छा संकेत देता है। कई बार हमने पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, अच्छी शुरुआत करना या गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों को निशाना बनाना महत्वपूर्ण है। मैं विपक्ष को अलग तरह से नहीं देखता।

विपक्षी टीम के बारे में राहुल ने कहा कि मुंबई एक चैंपियन फ्रैंचाइज़ी है, वे हमेशा प्रतिस्पर्धी हैं, मुझे विभिन्न विरोधियों के खिलाफ खेलने की चुनौती पसंद है, हाँ, मैंने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैं हमेशा कोशिश करता हूँ और हर दूसरी फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ अच्छा करता हूँ। हमने अच्छी क्रिकेट खेली है। पाँव जमीन पर रखकर हमें सीखते रहने की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 199 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 181 रन बना पाई।

Quick Links