Create

भारतीय गेंदबाज के घातक स्पेल के बाद आंद्रे रसेल की छक्कों की बारिश, केकेआर ने पंजाब किंग्स को हराया

KKR vs PBKS, IPL 2022 (Photo - IPL)
KKR vs PBKS, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के आठवें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स (KOL vs PBKS) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 6 विकेट से हराया और तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स पहले खेलते हुए सिर्फ 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में केकेआर ने 15वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 4 विकेट लिए।

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में शेल्डन जैक्सन की जगह शिवम मावी की वापसी हुई, वहीं पंजाब किंग्स में संदीप शर्मा की जगह कगिसो रबाडा को शामिल किया गया।

पंजाब किंग्स को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा और 2 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर आउट हो गए। भानुका राजपक्षे ने 9 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन चौथे ओवर में 43 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। पावरप्ले खत्म होने से पहले शिखर धवन भी 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए और 6 ओवर के बाद स्कोर 62/3 था।

नौवें ओवर में 78 के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन भी 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए और पंजाब किंग्स को चौथा झटका लगा। 10वें ओवर में 84 के स्कोर पर राज अंगद बावा (11) और 13वें ओवर में 92 के स्कोर पर शाहरुख़ खान भी खाता खोले बिना आउट हो गए। 14वें ओवर में पंजाब किंग्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 15वें ओवर में उमेश यादव ने हरप्रीत बरार (14) और राहुल चाहर (0) को चलता किया।

कगिसो रबाडा ने 16 गेंदों में 25 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 130 के पार पहुंचाया, लेकिन 19वें ओवर में 137 के स्कोर पर आंद्रे रसेल ने उन्हें आउट किया। उसी ओवर में अर्शदीप सिंह खाता खोले बिना रन आउट हो गए और पंजाब किंग्स 137 रनों पर ढेर हो गई। ओडियन स्मिथ 9 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से उमेश यादव के अलावा टिम साउदी ने दो और सुनील नारेन, शिवम मावी एवं आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।

KKR vs PBKS, IPL 2022 (Photo - IPL)
KKR vs PBKS, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में केकेआर को भी शुरूआती झटके लगे और पावरप्ले के 6 ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद सातवें ओवर में उनके दो विकेट गिरे। अजिंक्य रहाणे 12, वेंकटेश अय्यर 3, श्रेयस अय्यर 26 और नितीश राणा खाता खोले बिना आउट हुए। 7 ओवर के बाद स्कोर 51/4 हो गया था, लेकिन इसके बाद वानखेड़े में आंद्रे रसेल की आंधी आई।

आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और सैम बिलिंग्स (23 गेंद 24) के साथ मिलकर टीम को 33 गेंद शेष रहते ही धमाकेदार जीत दिल दी। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। 12वें ओवर में दोनों ने मिलकर 30 रन बनाये थे और उसी ओवर में केकेआर ने 100 का आंकड़ा पार किया। पंजाब किंग्स की तरफ से राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment