KKR की लगातार पांच मैचों में हार के बाद जीत, राजस्थान रॉयल्स को झटका 

KKR vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)
KKR vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया और पांच मैचों में लगातार हार के बाद पहली जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152/5 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान संजू सैमसन ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में केकेआर ने आखिरी ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Ad

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और प्लेइंग XI में वेंकटेश अय्यर एवं हिमांशु राणा की जगह अनुकूल रॉय और शिवम मावी को शामिल किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम में डैरिल मिचेल की जगह करुण नायर को मौका मिला।

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 7 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल (2) आउट हो गए। जोस बटलर ने भी 25 गेंदों में 22 रनों की धीमी पारी खेली और नौवें ओवर में 55 के स्कोर पर आउट हो गए। 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर करुण नायर (13) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

संजू सैमसन ने इस बीच 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 14 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया। हालाँकि 115 के स्कोर पर रियान पराग (12 गेंद 19) और सैमसन (49 गेंद 54) के आउट होने से टीम को बड़े झटके लगे। शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों में 27 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। अश्विन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से टिम साउदी ने दो और उमेश यादव, अनुकूल रॉय एवं शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया।

KKR vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)
KKR vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत धीमी हुई और पावरप्ले के अंदर दो विकेट भी गिर गए। आरोन फिंच 4 और बाबा अपराजित 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (32 गेंद 34) ने नितीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम को संभाला। 13वें ओवर में 92 के स्कोर पर अय्यर के आउट होने के बाद नितीश राणा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को 14वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी निभाकर केकेआर को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

Ad

नितीश राणा ने 37 गेंदों में 48 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications