राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के क्रिकेट निदेशक और हेड कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को नए आईपीएल सीजन के मजेदार होने की उम्मीद है। रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में पिछले कुछ सीजन में प्रदर्शन फीका रहा, लेकिन इस बार टीम ज्यादा संतुलित और बेहतर नजर आ रही है।
संगकारा ने आधिकारिक बयान में कहा, 'हम जानते थे कि हमारी टीम से संबंधित ऑफ सीजन में कुछ काम करने की जरूरत है। मेरे ख्याल से हमने प्रमुख क्षेत्र पता किए और नीलामी में सही खिलाड़ियों का चयन किया। हमने अपने लिए जो मापदंड स्थापित किया था, उसमें सफल हुए। मेरे ख्याल से फ्रेंचाइजी ने इस उत्साहित और मजबूत स्क्वाड को साथ लाने के लिए शानदार काम किया है।'
अपने स्क्वाड के बारे में बातचीत करते हुए संगकारा ने कहा, 'आईपीएल में हमारे पास अश्विन और युजी के रूप में दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स हैं। हमारे पास बोल्ट, प्रसिद्ध, सैनी, कूल्टर नाइल, मैकॉय जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो काफी होनहार हैं। हमारे पास रिटेंशन के रूप में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और जोस बटलर हैं। हमारे पास हर विभाग में गहराई है क्योंकि नीशम, मिचेल और वान डर डुसैन शानदार क्रिकेटर्स हैं।'
रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में लसिथ मलिंगा और पैडी अप्टन के जुड़ने पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, 'मेरी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी में अपने या अन्य लोगों द्वारा मूल्य जोड़ने पर है, जिसकी मैं सिफारिश करूं। पहली बात तो कि व्यक्ति क्या लेकर आ रहा है और कैसे वह लगातार सुधार करने में मदद करता है। सभी को मलिंगा और पैडी का स्तर पता है। उनका करियर शानदार रहा है और खिताब जीतने में वो हमारे लिए शानदार साबित हो सकते हैं।'
हेड कोच ने राजस्थान रॉयल्स के लीजेंड शेन वॉर्न के निधन पर संवेदना प्रकट की। संगकारा ने कहा, 'क्रिकेट की दुनिया के लिए वो बड़ा नुकसान है। दुनियाभर के क्रिकेटर्स के लिए बड़ा नुकसान क्योंकि उनके पास अपार ज्ञान था और वो आसानी से लोगों से संपर्क करते थे। वो बहुत अच्छे दोस्त थे और मैंने उनके साथ बिताए समय का खूब आनंद लिया। मेरे ख्याल से हर किसी को उनकी कमी खलेगी।'
आईपीएल 2022 की शुरूआत 26 मार्च को होगी। राजस्थान रॉयल्स अपने पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।