मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल की एक और शतकीय पारी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की  (PIC - IPLT20.COM)
केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (PIC - IPLT20.COM)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ज्यादातर बल्लेबाज नाकाम रहे लेकिन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बार फिर अपने बल्ले का जोर दिखाया। राहुल ने इस सीजन का दूसरा शतक और अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक जड़ दिया। इस सीजन का पहला शतक भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही बनाया था। राहुल की शतकीय पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये।

राहुल ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की थी और 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था लेकिन इसके बाद अगली 24 गेंदों में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी और अपना शतक जमाया तथा 62 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह बतौर भारतीय बल्लेबाज के रूप आईपीएल में शतक लगाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। राहुल की बेहतरीन शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रयाएं आईं और उन्हीं में कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर राहुल के शतक को लेकर आईं प्रतिक्रियाओं पर

(केएल राहुल का इस साल दूसरा शतक)

(लगता है कि केएल राहुल की मुंबई इंडियंस के साथ कोई व्यक्तिगत समस्या है, हमेशा उनके खिलाफ स्कोर करते हैं)

(केएल राहुल मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ही खतरनाक हैं)

(केएल राहुल अलग स्तर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह क्या खिलाड़ी हैं, उनके पीछे अभी कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं आ सकता है। दो शतक और दोनों MI के खिलाफ। केएल द्वारा अविश्वसनीय स्थिरता।)

(केएल राहुल रन मशीन, कप्तानी पारी देखना शानदार, क्या पारी है, वानखेड़े स्टेडियम में शतक के हक़दार )

(अच्छा खेले केएल राहुल, इस आईपीएल 2022 में अपने दूसरे शतक के लिए बधाई)

(केएल राहुल की अलग ही क्लास)

(केएल राहुल क्या खिलाड़ी हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now