आईपीएल में अक्सर हमें खिलाड़ियों के बीच कहासुनी और कुछ मतभेद देखने को मिलते हैं लेकिन कई बार कुछ खिलाड़ी एक ही टीम का हिस्सा बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में देखने को मिला है, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम में हमें जोस बटलर (Jos Buttler) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक ही टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों के बीच 2019 में मांकड़ आउट के बाद विवाद देखने को मिला था। अश्विन ने गेंदबाजी करते वक़्त बटलर को मांकड़ आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था और इसके बाद काफी चर्चा हुई थी। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अब एक ही टीम का हिस्सा होंगे और प्रशंसक इन्हें साथ में देखने के लिए उत्साहित हैं।
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने कहा कि उन्होंने अश्विन को खरीदे जाने वाले अपने इस कदम की चर्चा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज से की और उसके बाद ही ऑफ स्पिनर को खरीदा।
मैकक्रम ने कहा कि आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान अश्विन को खरीदने से पहले रॉयल्स ने बटलर के साथ चर्चा की थी, और इंग्लिश टीम खिलाड़ी अश्विन का साथी बनने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा,
हमने ऑक्शन से पहले जोस से बात की और खिलाड़ियों की अपनी सभी प्राथमिकताओं पर बात की। जाहिर है, उन्होंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। हमें इन्हें लाना था और उसे कोई समस्या नहीं थी। हो सकता है कि नेट्स में उसे सामना करना पड़े (हंसते हुए)। मैदान पर, वे एक साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को 5 करोड़ की राशि में खरीदा है। वहीं जोस बटलर को ऑक्शन से पहले ही टीम ने रिटेन किया था।
आईपीएल 2022 में इन दोनों को साथ में देखना काफी उत्साहित रहेगा और राजस्थान रॉयल्स के समर्थकों को उम्मीद होगी कि ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए मैच विनर साबित हों।