IPL 2022 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ (MI vs KKR) मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह रमनदीप सिंह को मौका मिला। केकेआर की टीम में पांच बड़े बदलाव हुए और आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत, अनुकूल रॉय, शिवम मावी और हर्षित राणा की जगह अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला।
आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 6 अप्रैल को मैच खेला गया था, जिसमें KKR ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। 15वें सीजन में MI ने अभी तक 10 मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है और आखिरी स्थान पर हैं, वहीं Kolkata Knight Riders ने 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं। Mumbai Indians प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं KKR का भी टॉप चार में पहुंचना काफी मुश्किल है।
MI vs KKR के बीच मैच के लिए प्लेइंग XI
Mumbai Indians
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और कुमार कार्तिकेय
Kolkata Knight Riders
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन, नितीश राणा, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी