IPL 2022, MI vs PBKS: 23वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

रोहित शर्मा की टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है
रोहित शर्मा की टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है

आईपीएल (IPL) में बुधवार को 23वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होना है। मुंबई के लिए सीजन अब तक काफी खराब रहा है। रोहित शर्मा की टीम को अब तक खेले गए चारों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। वहीँ पंजाब की टीम ने चार मैचों में दो बार जीत का स्वाद चखा है। तालिका में पंजाब की टीम सातवें और मुंबई की टीम नौवें स्थान पर है।

मुंबई इंडियंस के लिए प्रमुख बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय रही है। रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड ने अपने नामों के अनुसार खेल नहीं दिखाया है। ऐसे में टीम का स्कोर अब तक ज्यादा देखने को नहीं मिला है। गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं दिखा है। मुंबई को मैच जीतने के लिए हर विभाग में बेहतर करने की आवश्यकता है।

पंजाब की टीम में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और लिविंगस्टोन जैसे दिग्गज हैं। लिविंगस्टोन ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई है। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और राहुल चाहर अहम हैं। ऐसे में पंजाब की टीम सॉलिड नज़र आ रही है। पंजाब का पलड़ा भारी माना जा सकता है।

संभावित एकादश

Mumbai Indians

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, फेबियन एलन, बेसिल थंपी, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट

Punjab Kings

मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे के मैदान पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। शाम के समय ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मौसम साफ़ रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now