किरोन पोलार्ड को संन्यास लेना चाहिए, मुंबई की हार के बाद ट्विटर पर फैन्स भड़के

पोलार्ड अंत तक खड़े रहे लेकिन रन नहीं बना पाए
पोलार्ड अंत तक खड़े रहे लेकिन रन नहीं बना पाए

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 23 रन से हराते हुए इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मुंबई की टीम 8 विकेट पर 170 रन ही बनाने में सफल रही। बल्लेबाजी फ्लॉप रही।

किरोन पोलार्ड ने मुंबई को उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया। किरोन ने 7 गेंद में अपना खाता खोला और अंत तक क्रीज पर रहकर 24 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके खेलने के तरीके को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं दी। आपको भी जरुर जानना चाहिए।

And people compare this clown to russell 😂#MIvsRR #IPL2022

(और लोग इस क्लोन की रसेल से तुलना करते हैं)

#MIvsRR is pollard playing for Mumbai Indians? #OneFamily #ipl

(क्या पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं)

Can Kieron Pollard play spin? He is going clueless since 2 seasons.#MIvsRR

(क्या पोलार्ड स्पिन गेंदबाजी खेल सकते हैं, पिछले दो सीजन से वह क्लुलेस हैं)

If MI would have released Pollard then there was a good possibility he would have gone unsold #MIvsRR @KShriniwasRao

(अगर मुंबई पोलार्ड को रिलीज करती तो पूरी संभावना थी कि वह अनसोल्ड जा सकते थे)

Pollard is such a burden this year ,but half the Mumbai Indians is anyway .#MIvsRR

(इस सीजन पोलार्ड एक बोझ है)

#MIvsRR Polard you should take retirement with immediate effect.

(पोलार्ड को संन्यास ले लेना चाहिए)

Pollard plays Test cricket #MIvsRR

(पोलार्ड टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं)

Sams and Pollard have gifted this match to RR and Pollard ensured that gift is delivered in RR's hands #MIvsRR

(सैम्स और पोलार्ड ने यह मैच राजस्थान को गिफ्ट कर दिया, पोलार्ड ने आश्वस्त किया कि यह गिफ्ट राजस्थान के हाथों में जाना चाहिए)

Mumbai Indians Fans On TL Right Now 🤣😭🤣😭🤣😭🤣😭🤣😭🤣😭🤣😭🤣😭🤣🤣😭🤣😭😭🤣🤣😭😭🤣😭🤣😭#MIvsRR #RRvsMI https://t.co/tV7HNsg7Eb

(ट्विटर पर इस समय मुंबई इंडियंस के फैन्स)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment