आईपीएल 2022 (IPL) का 65वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद भी बाहर होने की कगार पर है।
आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 12 मैचों में 5 जीत दर्ज की है। वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने 12 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं।
मुंबई के लिए कुछ ही बल्लेबाजों ने इस सीजन काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और उनमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम सबसे ऊपर है। टीम में दोबारा शामिल किये जाने के बाद टिम डेविड ने भी लगातार तेजतर्रार पारियां खेली हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स ने अच्छी गेंदबाजी की है। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने निरंतर रन बनाये हैं। वहीं अभिषेक शर्मा ने भी पावरप्ले में उपयोगी पारियां खेली हैं। गेंदबाजी में उमरान मलिक पर सभी की नजरें होंगी।
इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
MI vs SRH हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 18 मैच खेले गए हैं जिसमें मुंबई इंडियंस ने 10 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं।
2.मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 मैचों में 277 रन बनाए हैं।
3.मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स के खिलाफ 12 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
4.सनराइजर्स हैदराबाद के वर्तमान खिलाड़ियों में किसी भी प्लेयर का परफॉर्मेंस मुंबई के खिलाफ उतना अच्छा नहीं रहा है।
5.गेंदबाजी में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।