"राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम में लेना चाहिए," ट्विटर पर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएँ

राहुल त्रिपाठी ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया
राहुल त्रिपाठी ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गेंदबाजी एक बार फिर से खराब दौर में दिखाई दे रही है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने काफी रन बनाए। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया।

हैदराबाद की बल्लेबाजी में आकर्षण का केंद्र राहुल त्रिपाठी रहे। उनके बल्ले से 44 गेंदों में 76 रनों की पारी देखने को मिली। फैन्स की तरफ से ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली। राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग भी फैन्स ने की।

(मुंबई अपनी शुरुआती फॉर्म में वापस आ गई है)

(राहुल त्रिपाठी मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं)

(राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम की जर्सी के रंग में देखना चाहता हूँ)

(चेन्नई और मुंबई नौवें स्थान के लिए फाईट कर रहे हैं..दोनों के बीच स्पर्धा इस सीजन मैनटेन रही है)

(राहुल त्रिपाठी का चयन होना चाहिए..एक और अम्बाती रायडू को मत बनाओ..उनको नीली जर्सी में प्रदर्शन करने दो)

(राहुल त्रिपाठी फायर है फायर)

(कल्पना करो कि राहुल त्रिपाठी नंबर तीन पर खेल रहे हैं और सूर्यकुमार भविष्य में नम्बर चार पर आएँगे)

(पिछले दो साल से राहुल त्रिपाठी अच्छा खेले हैं और वह भारतीय टीम में आने के हकदार हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma