टिम डेविड की तूफानी पारी के बाद मुंबई की हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

टिम डेविड ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की
टिम डेविड ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की

मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सीजन का अंत भी अब खराब दौर के साथ हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पीछा बेहतरीन तरीके से किया लेकिन अंत में 3 रनों से पराजय का सामना उनको करना पड़ा।

टिम डेविड ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए मुंबई की जीत को लेकर उम्मीदें जगाई थी लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। डेविड 18 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। उनकी धाकड़ बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जबदरस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

(टिम डेविड के लिए बुरा लग रहा है...किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ख़राब फीलिंग)

(हम आने वाले समय में असली मुंबई की झलक देख रहे हैं)

(मुंबई इंडियंस को अपना अगला फिनिशर मिल गया है)

(आपकी टीम अपरिपक्व खिलाड़ियों से भरी है, जिनके पास क्षमता या प्रतिभा हो सकती है, लेकिन परिपक्वता बिल्कुल भी नहीं...)

(टिम डेविड से ब्रेन फेड। जब उन्होंने ओवर में 26 रन बनाए हैं तो वह स्ट्राइक क्यों चाहते हैं। उनको स्ट्राइक वापस देने के लिए अपने साथी पर भरोसा करना चाहिए था)

(टिम डेविड को अगले ओवर में स्ट्राइक लेने के बारे में अंतिम गेंद से पहले बात करनी चाहिए थी)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma