मुंबई इंडियंस की केकेआर के खिलाफ करारी हार, जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी बेकार 

MI vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)
MI vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 56वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) को 52 रनों से बुरी तरह हराया और 12 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 165/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट लिए और चौंकाने वाला प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को फिर भी हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने की वजह से प्लेइंग XI में रमनदीप सिंह को मौका मिला। केकेआर की टीम ने पांच बड़े बदलाव किये और आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत, अनुकूल रॉय, शिवम मावी और हर्षित राणा की जगह अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग XI में जगह मिली।

केकेआर की शुरुआत काफी तेज़ हुई और पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर (24 गेंद 43) ने अजिंक्य रहाणे (24 गेंद 25) के साथ 60 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से ठीक पहले छठे ओवर में अय्यर आउट हो गए। इसके बाद 11वें ओवर में 87 के स्कोर पर रहाणे भी पवेलियन लौट गए। दोनों बल्लेबाजों को कुमार कार्तिकेय ने आउट किया।

नितीश राणा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ टीम को 11 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 14वें ओवर में 123 के स्कोर पर श्रेयस सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। 15वें ओवर में 136 के स्कोर पर आंद्रे रसेल भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसी ओवर में 139 के स्कोर पर नितीश राणा भी 26 गेंदों में 43 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हो गए।

17वें ओवर में केकेआर ने 150 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 18वें ओवर में 156 के स्कोर पर शेल्डन जैक्सन भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उसी ओवर में 156 के ही स्कोर पर पैट कमिंस और सुनील नारेन भी खाता खोले बिना आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह ने उस ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए और टी20 में पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए।

19वें ओवर में 164 के स्कोर पर टिम साउदी भी खाता खोले बिना आउट हो गए। रिंकू सिंह ने 19 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह को आईपीएल का नया रिकॉर्ड नहीं बनाने दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से बुमराह के अलावा कुमार कार्तिकेय ने दो और डेनियल सैम्स एवं मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

MI vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)
MI vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें ओवर में 32 के स्कोर पर तिलक वर्मा भी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 11वें ओवर में 69 के स्कोर पर रमनदीप सिंह (16 गेंद 12) भी एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। 13वें ओवर में 83 के स्कोर पर टिम डेविड (9 गेंद 13) भी आउट हो गए।

ईशान किशन ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और किरोन पोलार्ड के साथ 14वें ओवर में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 15वें ओवर में 100 के स्कोर पर किशन 43 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए। उसी ओवर में 102 के डेनियल सैम्स (1) और मुरुगन अश्विन (0) भी आउट हो गए और मुंबई इंडियंस के जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई।

17वें ओवर में 112 के स्कोर पर कुमार कार्तिकेय (3) भी आउट हो गए। 18वें ओवर में 113 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड (16 गेंद 15) और जसप्रीत बुमराह (0) रन आउट हुए और मुंबई इंडियंस को एक करारी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा आंद्रे रसेल ने दो और टिम साउदी एवं वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant