IPL 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 18 रनों से जीत हासिल की और मुंबई इंडियंस को 6 मैचों में लगातार 6 हार का सामना करना पड़ा। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 199/4 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 181/9 का स्कोर ही बना सकी। केएल राहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में बेसिल थंपी की जगह फेबियन एलन को मौका मिला, वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स ने कृष्णप्पा गौतम की जगह मनीष पांडे को फिर से प्लेइंग XI में शामिल किया।
लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और केएल राहुल ने क्विंटन डी कॉक (13 गेंद 24) के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। हालाँकि पावरप्ले खत्म होने से ठीक पहले छठे ओवर में डी कॉक के आउट होने से टीम को पहला झटका लगा। यहाँ से राहुल ने मनीष पांडे (29 गेंद 38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े और 12वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। 14वें ओवर में 124 के स्कोर पर मनीष पांडे आउट हुए।
राहुल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 15 ओवर में टीम को 150 तक पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 155 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (10) के आउट होने से लखनऊ को बड़ा झटका लगा। इसके बाद भी राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
आखिरी ओवर में 198 के स्कोर पर दीपक हूडा (15) आउट हुए। हालाँकि केएल राहुल ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली और इसी की बदौलत उनकी टीम 200 के करीब पहुंची। क्रुणाल पांड्या एक रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से जयदेव उनादकट ने दो और मुरुगन अश्विन एवं फेबियन एलन ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को तीसरे ओवर में 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा और रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 57 के स्कोर पर उनके और सातवें ओवर में 57 के स्कोर पर ही ईशान किशन (17 गेंद 13) के आउट होने से मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा।
यहाँ से सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि 15वें ओवर में 121 के स्कोर पर तिलक वर्मा (26 गेंद 26) आउट हो गए। इसके बाद 16वें ओवर में 127 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (27 गेंद 37) भी आउट हो गए और मुंबई इंडियंस की जीत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा।
किरोन पोलार्ड (14 गेंद 25) और जयदेव उनादकट (6 गेंद 14) ने टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की, लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस काफी पीछे रह गई। लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा जेसन होल्डर, दुश्मांथा चमीरा, रवि बिश्नोई एवं मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया।