IPL 2022 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स ने पुणे में 12 रनों से जीत हासिल की और मुंबई इंडियंस को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 198/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 186/9 का स्कोर ही बना सकी।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में रमनदीप की जगह टाइमल मिल्स की वापसी हुई। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी शानदार हुई और पहले विकेट के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने 97 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 65/0 था।
मयंक अग्रवाल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 32 गेंदों में 52 रन बनाकर वह 10वें ओवर में आउट हो गए और पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा। 11वें ओवर में पंजाब किंग्स ने 100 का आंकड़ा पार किया। शिखर धवन ने 37 गेंदों में अपना 45वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
14वें ओवर में पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लगा और 127 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (13 गेंद 12) आउट हो गए। इसके बाद 15वें ओवर में 130 के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर धवन ने जितेश शर्मा के साथ टीम को 17वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 151 के स्कोर पर धवन 50 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए।
यहाँ से जितेश शर्मा (15 गेंद 30*) ने शाहरुख़ खान (6 गेंद 15) के साथ 46 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 200 के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में शाहरुख़ खान आउट हुए और ओडियन स्मिथ 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से बेसिल थम्पी ने दो और जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन एवं जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को पावरप्ले के अंदर दो बड़े झटके लगे और 6 ओवर के बाद स्कोर 42/2 था। चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर रोहित शर्मा (17 गेंद 28) और पांचवें ओवर में 32 के स्कोर पर ईशान किशन (3) आउट हुए। हालाँकि यहाँ से डेवाल्ड ब्रेविस ने तिलक वर्मा के साथ 84 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और मैच की दिशा बदल दी।
दोनों ने 10वें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचा दिया था। 'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर के एक ओवर में चार लगातार छक्के लगाए और 25 गेंदों में 49 रनों की धुआंधार पारी खेली। 11वें ओवर में 116 के स्कोर पर उनके आउट होने से मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा। 13वें ओवर में 131 के स्कोर पर तिलक वर्मा (20 गेंद 36) भी रन आउट हो गए।
16 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 150 का आंकड़ा छूआ, लेकिन 17वें ओवर में 152 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड (10) के रन आउट होने से टीम को बहुत बड़ा झटका लगा। सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 177 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम के जीत की उम्मीदों को जबरदस्त झटका लगा। आखिरी ओवर में 185 के स्कोर पर जयदेव उनादकट (12) भी आउट हो गए। इसके अलावा आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह (0) और टाइमल मिल्स (0) भी आउट हो गए।
पंजाब किंग्स की तरफ से ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा कगिसो रबाडा ने दो और वैभव अरोड़ा ने एक विकेट लिया।