IPL 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) को 3 रनों से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 193/6 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 190/7 का स्कोर ही बना सकी। राहुल त्रिपाठी ने 76 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और प्लेइंग XI में ऋतिक शौक़ीन एवं कुमार कार्तिकेय की जगह मयंक मारकंडे और संजय यादव को मौका मिला। SRH की टीम में शशांक सिंह एवं मार्को जानसेन की जगह प्रियम गर्ग और फज़लहक़ फ़ारूक़ी को शामिल किया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआत में ही पहला झटका लगा और तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा (9) आउट हो गए। यहाँ से राहुल त्रिपाठी ने प्रियम गर्ग (26 गेंद 42) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। 10वें ओवर में 96 के स्कोर पर प्रियम गर्ग के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने निकोलस पूरन के साथ टीम को 11वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और इसके बाद 16वें ओवर में ही स्कोर 150 के पार भी पहुंच गया। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 76 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई।
राहुल ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों में तीन छक्कों एवं नौ चौंकों की मदद से 76 रनों की धुआंधार पारी खेली। 17वें ओवर में 172 के स्कोर पर निकोलस पूरन (22 गेंद 38) एक बढ़िया पारी खेलकर आउट हो गए। 18वें ओवर में 174 के स्कोर पर राहुल भी आउट हो गए और उसी ओवर में 175 के स्कोर पर एडेन मार्करम भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
वॉशिंगटन सुंदर (7 गेंद 9) और केन विलियमसन (7 गेंद 8*) ने टीम को 190 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी चार ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 29 रन बना सकी। पारी की आखिरी गेंद पर सुंदर आउट हुए। मुंबई इंडियंस की तरफ से रमनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह और राइली मेरेडिथ ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले के 6 ओवर में 51 रन जोड़ने के बाद दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। 11वें ओवर में रोहित शर्मा 36 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए और फिर से अर्धशतक नहीं लगा सके। 12वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 101 के स्कोर पर ईशान किशन भी 34 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए।
15वें ओवर में 123 के स्कोर पर तिलक वर्मा भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए और उसी ओवर में 127 के स्कोर पर डेनियल सैम्स (11 गेंद 15) भी चलते बने। 17वें ओवर में 144 के स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स भी सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। 18वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने 150 का आंकड़ा पार किया और टिम डेविड ने उस ओवर में टी.नटराजन को चार छक्के लगाकर मैच की दिशा ही बदल दी। हालाँकि उसी ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड 18 गेंदों में 46 रनों की धुआंधार पारी खेलकर रन आउट हो गए।
19वें ओवर में 175 के स्कोर पर संजय यादव भी खाता खोले बिना आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने उस ओवर में एक भी रन नहीं दिया और मेडन डालकर मैच को सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में कर दिया। आखिरी ओवर में रमनदीप (6 गेंद 14*) ने एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने तीन और भुवनेश्वर कुमार एवं वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।