पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ऑलराउंडर खिलाड़ी ओडियन स्मिथ (Odean Smith) ने टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ के मुताबिक भले ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वो आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला पाए थे लेकिन इसके बावजूद मयंक अग्रवाल को उनके ऊपर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मयंक अग्रवाल को उनके ऊपर पूरा विश्वास है।
दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में ओडियन स्मिथ आखिरी ओवर में रन डिफेंड नहीं कर पाए थे। राहुल तेवतिया ने उनके खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। हालांकि इसके बावजूद मयंक अग्रवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ओडियन स्मिथ को आखिरी ओवर दिया। इस बार स्मिथ ने कोई गलती नहीं की और टीम को मैच जिता दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए और पंजाब किंग्स को जीत दिला दी।
मयंक अग्रवाल मुझे पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं - ओडियन स्मिथ
मयंक अग्रवाल द्वारा खुद के ऊपर भरोसा जताने से ओडियन स्मिथ काफी खुश हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा,
कोच और कप्तान ने मुझे काफी मोटिवेट किया। उन्होंने इस गेम को लेकर मानसिक तौर पर मुझे तैयार करने में मदद की। मैं कोच को धन्यवाद देना चाहता हूं। कप्तान मयंक अग्रवाल काफी शानदार हैं। वो हमेशा मेरे पास आकर कहते हैं कि वो मुझे पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। बस मुझे अपने ऊपर विश्वास करना है कि मैं ये कर सकता हूं। पूरी टीम को मेरे ऊपर भरोसा रहता है।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने पुणे में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 198/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 186/9 का स्कोर ही बना सकी। पंजाब किंग्स की तरफ से ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।