IPL 2022 - PBKS vs RCB हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
आरसीबी vs पंजाब (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी vs पंजाब (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) मे आज शाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस आईपीएल सीजन नए कप्तानों के साथ मैदान में उतर रही हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पहले मैच में उनकी रणनीति किस तरह की रहती है।

ये मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में है। दोनों टीम नए सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अभी तक 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स 15-13 से आगे है।

इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।

RCB vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए कुल मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 15 और आरसीबी ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

2.पिछले सीजन हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पंजाब किंग्स और आरसीबी ने एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की थी।

3.पंजाब किंग्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि इस आईपीएल सीजन वो पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा नहीं हैं और वो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं।

4. आरसीबी की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 741 रन बनाए हैं।

5.पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ संदीप शर्मा ने काफी विकेट चटकाए हैं लेकिन इस सीजन वो पंजाब की टीम का हिस्सा नहीं हैं।

6.आरसीबी की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 25 विकेट चटकाए हैं लेकिन वो भी इस सीजन आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं। चहल अब राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
1 comment