कप्तान सहित टीम के कई खिलाड़ी बदले जाने के बाद भी आरसीबी (RCB) की टीम का हाल वही है। आईपीएल (IPL) में इस सीजन के अपने पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 2 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद उन्हें गेंदबाजी में कुछ हाथ दिखाने की आवश्यकता थी। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बल्लेबाजी में 57 गेंदों का सामना कर 88 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने नाबाद 41 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली।
जवाब में खेलते हुए पंजाब के लिए हर बल्लेबाजी की तरफ से योगदान देखने को मिला। मयंक अग्रवाल ने 32 और शिखर धवन ने 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा भानुका राजापक्सा ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए। अंत में ओडियन स्मिथ ने नाबाद 25 और शाहरुख़ खान ने नाबाद 24 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। बड़े स्कोर के बाद हार के बाद आरसीबी का ट्विटर पर मजाक उड़ा।
(आरसीबी इन चीजों के लिए जानी जाती है)
(आज ओडियन स्मिथ)
(खिलाड़ी बदल गए लेकिन किस्मत वही है)
(सिराज ने डिंडा एकेडमी जॉइन कर ली है)