आरसीबी को बड़े स्कोर के बाद मिली हार को लेकर ट्विटर पर जमकर उड़ा मज़ाक

गेंदबाजी में आरसीबी की टीम कुछ खास नहीं कर पाई
गेंदबाजी में आरसीबी की टीम कुछ खास नहीं कर पाई

कप्तान सहित टीम के कई खिलाड़ी बदले जाने के बाद भी आरसीबी (RCB) की टीम का हाल वही है। आईपीएल (IPL) में इस सीजन के अपने पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 2 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद उन्हें गेंदबाजी में कुछ हाथ दिखाने की आवश्यकता थी। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बल्लेबाजी में 57 गेंदों का सामना कर 88 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने नाबाद 41 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली।

जवाब में खेलते हुए पंजाब के लिए हर बल्लेबाजी की तरफ से योगदान देखने को मिला। मयंक अग्रवाल ने 32 और शिखर धवन ने 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा भानुका राजापक्सा ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए। अंत में ओडियन स्मिथ ने नाबाद 25 और शाहरुख़ खान ने नाबाद 24 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। बड़े स्कोर के बाद हार के बाद आरसीबी का ट्विटर पर मजाक उड़ा।

Bhai dill Jeet liya RCB na 🥵🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣#RCBvPBKS
RCB known for these things!!#IPL #RCBvPBKS

(आरसीबी इन चीजों के लिए जानी जाती है)

First match ದೇವ್ರಿಗೆ 👍🏻🛐 #RCBvPBKS https://t.co/DHd5wkTHUf

(आज ओडियन स्मिथ)

Iss साल भी कप jaan दे #RCB #TATAIPL #TataIPL2022 #RCBvPBKS
Saal badla, kaptaan badla, lekin fortune aur RCB ki bowling waise ke waise hi reh gaye! 😔😔 #IPL2022 #RCBvPBKS
Players changed but luck is still same !#RCBvPBKS #RCB

(खिलाड़ी बदल गए लेकिन किस्मत वही है)

इनके बस की नही IPL.... #RCB#RCBvPBKS

(सिराज ने डिंडा एकेडमी जॉइन कर ली है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment