IPL 2022, PBKS vs RR 52वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

संजू सैमसन की टीम इस सीजन धाकड़ प्रदर्शन कर रही है
संजू सैमसन की टीम इस सीजन धाकड़ प्रदर्शन कर रही है

आईपीएल (IPL) में 52वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ने ही अब तक 10-10 मुकाबले खेले हैं। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन ज्यादा बेहतरीन रहा है। रॉयल्स ने छह मैचों में जीत के साथ 12 अंक हासिल किये हैं और तालिका में तीसरे नम्बर पर है। वहीँ पंजाब की टीम ने 10 में से 5 मैचों में जीत हासिल करते हुए 10 अंक जुटाते हुए तालिका में सातवाँ स्थान हासिल किया है। पंजाब के लिए प्लेऑफ़ की संभावनाओं में बने रहने के लिए मैच जीतना ज़रूरी होगा।

राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग इस सीजन बेहतरीन रही है। जोस बटलर ने तीन शतकीय पारियां खेली है। उनके अलावा संजू सैमसन और देवदत्त पडीक्कल ने भी कुछ मौकों पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स आगे हैं। राजस्थान ने 13 मैचों में जीत मिली है। वहीँ पंजाब को दस मैचों में जीत मिली है। इस सीजन पंजाब के लिए शिखर धवन के अलावा अन्य बल्लेबाज खास नहीं कर पाए हैं। इस मैच में दोनों टीमों का खेल देखने लायक रहेगा।

संभावित एकादश

Punjab Kings

मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

Rajasthan Royals

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, करुण नायर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम की पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद रहेगी। पहले बैटिंग करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने की तरफ देखना होगा। हालांकि डबल हेडर का पहला मैच होने के कारण ओस जैसी समस्या नहीं होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications